1. गोल पर फोकस करना
हाई अचीवर्स लोगों की हैबिट्स में सबसे पहले नंबर पर आता है अपने एंबीशन को पूरा करने के लिए सटीक टारगेट या गोल सेट करना । सिर्फ करियर में सक्सेस के लिए ही नहीं बल्कि लाइफ के हर एक पहलू या एरिया से जुड़े गोल सेट करते हैं । करियर गोल , पर्सनल गोल, एंटरटेनमेंट गोल सेट कर- गोल पर फोकस्ड रहना एक प्राइमरी हैबिट है।
2. हाई लेवल का डेसिपलेन मेंटेन करना
जीवन में कुछ बड़ा हासिल करने वाले है अचीवर्स हमेशा डिसिप्लिन होते हैं उनका डिसिप्लिन सीधे उनके गोल से जुड़ा होता है क्योंकि लाइफ से जुड़ी हर एक फील्ड का एक अलग टारगेट होता है इसलिए वे एक कड़े डिसिप्लिन वाली लाइफ जीते हैं ताकि सारे गोल को अचीव कर सके।
3. हाइली competitive माइंडसेट
जीवन में कुछ भी बड़ा करने वाले हाली अचीवर लोग लाइफ से जुड़े सभी पहलू में बहुत ज्यादा कॉम्पिटेटिव होते हैं उनका माइंडसेट यह इस तरह का होता है कि उन्हें अगर कुछ भी करना है तो वह उसे करते हुए जीत हासिल करना चाहते हैं फिर चाहे परिवार के साथ वक्त गुजारना हो कोई गेम खेलना हो दोस्तों के साथ कुछ नया ट्राई करना हो या कोई बड़ी संपत्ति या प्रॉपर्टी खरीदना हो वह हमेशा बेहतर करने के लक्ष्य से आगे बढ़ते हैं। ये लोग कुछ हासिल करने या जीतने के लिए ही कंपटीशन का हिस्सा बनते हैं।
4. लगातार नॉलेज गेन करना
हाय अचीवर्स में एक बड़ा हैबिट ये होती है कि वह लाइफटाइम कुछ ना कुछ सिखाते रहते हैं फिर वह जीवन के किसी भी पहलू से जुदा क्यों ना हो वह सिर्फ अपने नॉलेज को ही नहीं बढ़ाते बल्कि उसे प्रैक्टिकल लाइफ में उसे भी करते हैं। अपने काम धंधे या बिजनेस से जुड़े नॉलेज के अलावा भी वह कई सारी किताबें मैगजींस पढ़ते हैं ताकि दूसरी फील्ड का भी नॉलेज ले सके।
5. अपनी प्रायोरिटी पहले से ही सेट करना
जो काम ज्यादा जरूरी है उसे पहले निपटा लेना ही चीजों को प्रायोरिटी करना होता है। जब आप रोजाना ही जरूरी कामों की एक लिस्ट बना लेते हैं तो दिन भर में आपको क्या करना होता है यह आपको पहले से ही पता होता है और बेकार में टाइम वेस्ट नहीं होता साथ ही दिन भर डिसिप्लिन बना रहता है।
6. हेल्दी और न्यूट्रिशस खाना
हाय अचीवर्स को यह पता होता है कि अगर उनका बॉडी और माइंड काम करने है तो उसे फ्यूल यानी की एनर्जी देना भी जरूरी है तभी वह प्रॉपर तरीके से कम कर पाएंगे वह यह समझते हैं कि हेल्दी खाना हेल्दी रहने में मदद करता है और यही वजह है कि वह अपने खान और न्यूट्रिशन पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं।
7. एक्सरसाइज करना
यह सब तो हम भी जानते हैं कि एक हेल्थी शरीर में हेल्दी माइंड रहता है इसलिए सबसे जरूरी है की शरीर स्वस्थ रहे और उसके लिए हमें एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी हो जाता है। हाय अचीवर्स के रोजमर्रा के शेड्यूल में थोड़े ही टाइम के लिए क्यों ना हो एक्सरसाइज करना होता ही है। इससे उन्हें अपने स्ट्रेस को कम करने में काफी मदद मिलती है साथ ही वह दिन भर एनर्जिज्ड रहते हैं।
8. एक ही टाइम पर सोना और पूरी नींद लेना
हाय अचीवर्स को यह बड़े अच्छे से पता होता है कि अगर आगे बढ़ते रहना है तो सिर्फ काम ही नहीं करना साथ ही बॉडी और मन को रेस्ट देना भी बहुत जरूरी है और इसलिए जरूरी हो जाता है पूरी नींद लेना पूरी नींद लेना और साथ ही क्वालिटी वाली स्लिप जरूरी है अच्छा खाना और अच्छी एक्सरसाइज अच्छी नींद लाने में मदद करते हैं। हाय अचीवर्स रोजाना एक फिक्स टाइम पर सोते हैं फिक्स हॉर्स के लिए सोते हैं।
9. खुद के लिए टाइम निकालना
रिसर्च और साइंटिस्ट भी यह प्रूफ कर चुके हैं कि खुद के लिए टाइम निकालना शांति से कुछ पल अकेले खुद के साथ रहना आपकी क्रिएटिविटी को बहुत बड़ा देता है मन और बॉडी को रिचार्ज कर देता है। यह पर्सनल टाइम कुछ भी हो सकता है चाहे आप मेडिटेशन करें योगा करें या आधा घंटा किसी पार्क में पेज और अकेले ही बैठ जाए सिर्फ शांत रहने की कोशिश करें।
10. अपने काम को लेकर जवाबदेह होना
अपने कोई बहाना नहीं इस एटीट्यूड के कारण हाई अचीवर्स लोग कोई भी जरूरी काम को पूरा करने के लिए खुद को रिस्पांसिबल मानते हैं। कई लोग अपने आंसर एबिलिटी को स्ट्रांग बनाने और सक्सेस को तेजी से हासिल करने के लिए ट्रेनर्स भी रखते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि जवाब दिए हुए बिना कोई भी बड़ी अचीवमेंट हासिल नहीं की जा सकती है।
11. कम्फर्ट जोन से बाहर रहकर काम करना
हम इंसान है और यह नेचुरल है कि हमें खुद पर डाउट हो हमें नई चीज करने से डर लगता हो कुछ बड़ा करने का सोचते ही हम अनकंफरटेबल या आशाए हो जाते हो इसी डर से जिसे कंफर्ट जोन भी कहा जा सकता है हाय अचीवर्स दूर रहना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इस दर को हराकर ही वह कुछ बड़ा हासिल कर सकते हैं। वे खुद को चैलेंज करना एक आदत बना लेते हैं और उसका रिजल्ट यह होता है कि वह कंफर्ट जोन से बाहर रहकर काम आसानी से कर सकते हैं जो की सक्सेस के लिए बहुत जरूरी हैं।
12. नेगेटिविटी से रहते हैं कोसों दूर
नेगेटिव लोग जहर की तरह होते हैं बहुत ज्यादा ही खतरनाक इनकी प्रेजेंस आपके माइंडसेट को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है हाय अचीवर्स को यह पता होता है इसलिए वह हमेशा नेगेटिव लोग और नेगेटिव माहौल से दूर रहना पसंद करते हैं वे तुरंत ही यह पहचान लेते हैं कि किस तरह के नेगेटिविटी उनकी एनर्जी को इफेक्ट करेगा और उन्हें किस तरह से दूर रहना है।
13. आशावादी किस्म के लोग होते हैं
परेशानियां किसकी जीवन में नहीं होती डिफिकल्टी कहां नहीं आती लेकिन यह भी सही है कि हर एक परेशानी या आपदा अपने साथ कोई नया अवसर लेकर जरूर आती है। और है अचिवेबल लोगों का यही एटीट्यूड होता है वह हमेशा यह सोचते हैं कि हम इस काम को कर सकते हैं।
14. ओपेन माइंडेड होते हैं यह
हाय अचीवर्स हमेशा ही ओपन माइंडेड होते हैं वह हर वक्त कुछ नया सीखने हैं साथ ही कुछ नई चीजों को अडॉप्ट करने नहीं थिंकिंग नई जगह नए लोगों को अपनाने के लिए भी हमेशा तैयार होते हैं। उनका माइंडसेट एक जगह बना नहीं होता वह अगर कुछ नया देखते हैं नया समझते हैं तो खुद में खुद की थिंकिंग में बदलाव करते हैं। खुले दिमाग वाले लोग जिज्ञासु होते हैं और नए विचारों का स्वागत करते हैं।
15. इंप्रूवमेंट के लिए हमेशा रहते हैं तैयार
चाहे किसी बहुत बड़ी कमजोरी को दूर करना हो कुछ नहीं स्किल सीखना हो पियानो सीखना हो या कुछ बड़ा हासिल करना हो यह लोग खुद को इंप्रूव करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वेबिनार्स अटेंड करना नाइट क्लासेस जॉइन करना ट्रेनर्स रखना नए ट्यूटर से कुछ नया सीखना वे खुद क्यों पर्सनली और प्रोफेशनली डेवलप करने के लिए कड़ी मेहनत और प्रयास करते हैं।