lifechronicles.co.in

About Me

मैं सुरभि जैन, आपकी “लाइफक्रॉनिकल्स” की लेखिका। ये ब्लॉग उन सभी लोगों के लिए है जो अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाना चाहते हैं, और मन की गहराईयों को समझना चाहते हैं।

मुझे लिखने का बहुत शौक है, और ये मेरे लिए खुद को दुनिया के साथ बाँटने का एक खूबसूरत तरीका है। लाइफक्रॉनिकल्स पर आपको मेंटल हेल्थ, बुक्स, सेल्फ ग्रोथ, रिलेशनशिप और मोटिवेशन से जुड़ी जानकारी और ब्लॉग्स मिलेंगे। इसके अलावा, मुझे कविता लिखना, घूमना और स्ट्रीट फोटोग्राफी का भी बहुत शौक है।

मैंने इस ब्लॉग को इसलिए शुरू किया क्योंकि हिंदी पाठकों तक अच्छी और मददगार चीज़ें पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। ज़िंदगी में एक ऐसा वक्त था जब मैं खुद मेंटल प्रॉब्लम्स से जूझ रही थी, मगर उस वक्त मेरा साथ देने वाला कोई नहीं था। सभी यही कहते थे कि इसे नज़रअंदाज़ करो। मुझे पता है कि मेरी तरह बहुत से लोग हैं जो इस तरह सेल्फ ग्रोथ, रिलेशनशिप से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं, और खुद को खोया हुआ महसूस कर रहे हैं।

अपने इस ब्लॉग के माध्यम से मैं ऐसे ही लोगों तक समझने में आसान जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ। मेरा मकसद चीज़ों को सरल शब्दों में बयान करना है, ताकि हर कोई इससे जुड़ाव महसूस कर सके।

तो देर किस बात की? “लाइफक्रॉनिकल्स” को अपनी ऑनलाइन डायरी बनाइए, और अपने थॉट्स को मेरे साथ बाँटें। आपकी कॉमेंट्स और सजेशन का हमेशा स्वागत है!