“एटीट्यूड इज एवरीथिंग” जेफ केलर की एक फेमस सेल्फ हेल्प बुक है जो हमारी लाइफ को बेहतर बनाए के लिए जरूरी पॉजिटिव एटीट्यूड की पावर को दिखती हैं । इस ब्लॉग में हम एटीट्यूड इज़ एवरीथिंग बुक सीखे जा सकने वाले टॉप 7 लेसन के बारे में आपको बताएंगे , साथ ही किस तरह इन लेसन को हम अपनी डेली लाइफ का हिस्सा बना सकते हैं।
एटीट्यूड इज एवरीथिंग बुक से सीखने लायक टॉप 7 लेसन
“एटिट्यूट इस एवरीथिंग” बुक पॉजिटिविटी को अपनाने, लाइफ में आने वाली प्रोब्लम को दूर करने और टीके रहकर फेल्योर से डरे बिना सक्सेस अचीव करना सिखाती है। यह सेल्फ डेवलपमेंट की मेंटालिटी और सेल्फ बिलीव को अचीव करना सिखाती है।
1.हम एक ह्यूमन मेटल की तरह हैं जो सिचुएशन और opportunity को खुद की तरफ अट्रैक्ट करते है-
आप जो हासिल करना चाहते हैं उसके बारे में सोचकर आप वैसी ही सिचुएशन को अट्रैक्ट करते हैं। जैसे अगर आप अपने गोल्स के बारे में सोचते हैं और सही डायरेक्शन में काम करते हैं, तो आपको जरूर ही रिजल्ट मिलेंगे।
2.उस सक्सेस को करे इमेजिन जिसे आप हासिल करना चाहते हैं-
किसी भी गोल या ड्रीम को पूरा करने के लिए आपके पास एक विजन होना चाहिए। इसे और अधिक असरदार बनाने के लिए विज़ुअलाइज़ेशन का सहारा ले। विज़ुअलाइज़ेशन का मतलब हैं आप जो कुछ हासिल करना चाहते है उसके बारे में पूरे फोकस के साथ सोचे उसे इमेजिन करे।
3.कमिटमेंट की असली पावर को पहचानें-
जब आप अपने गोल्स को पूरा करने के लिए कमिटेड होते हैं, तो आप उस डायरेक्शन में जरूरी कदम उठाना शुरू कर देते हैं। इसलिए कमिटमेंट करे उस पर टिके रहें और अपने ऐम को हासिल करने में आने वाली मुश्किल का डटकर मुकाबला करें।
4.प्रॉब्लम्स को सिर्फ प्रॉब्लम न समझे –
जिस तरह हर सिक्के के दो पहलू होते हैं ठीक वाइज ही प्रॉब्लम के साथ भी हैं। प्रॉब्लम का नेगेटिव साइड तो होता ही हैं साथ ही में कोई प्रोब्लम आपके छिपे हुए पोटेंशियल को सामने ला सकती है या आपको एक अलग नज़रिया दे सकती है।
5.हमारे शब्दों में हैं जबरदस्त शक्ति
हमारे शब्द हमारी माइंड की कंडीशन, हमारे विश्वास और कैरेक्टर को इफेक्ट करते हैं। इसलिए जितना हो सके अपने शब्दों पर गौर करें, उन शब्दों पर ध्यान दें जिनका उपयोग आप अपनी लाइफ से जुड़े जरूरी हिस्सों जैसे रिलेशनशिप, फाइनेंस, कैरियर, हेल्थ में करते हैं।
6.कंप्लेन करने में आप ही का हैं नुकसान-
जब आप कंप्लेन करते हैं तो आपको कुछ हासिल नहीं होता। ऐसा कर आप अपना कीमती टाइम ही बर्बाद करते हैं, इसके बजाए इस टाइम का उपयोग प्रोब्लम को सॉल्व करने में किया जा सकता है।
7.नए रिलेशनशिप, नई ऑपर्च्युनिटी-
आज के इस दौर में कोई भी काम हो तो एक अच्छे नेटवर्क का होना बहुत जरूरी हो गया हैं। जब आप अपने बिजनेस को बड़ाने की कोशिश कर रहे हों या ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचना चाहते हों तो यह अद्भुत काम करता है।
Extratip.फेल्योर और चैलेंज को एक्सेप्ट करें-
एटीट्यूड इस एवरथिंग बुक हमे ये सिखाती है की हमें लाइफ में मिलने वाले फेल्योर से कभी नहीं डरना चाहिएं क्युकी ये तो सक्सेस के रास्ते का एक हिस्सा हैं। इसके बजाय, इन फेल्योर को गले लगाओ और उनसे बाहर निकलने का रास्ता बनाओ।