क्या आप लाइफ पार्टनर की तलाश में हैं या सोच रहे हैं कि क्या आपका वर्तमान रिश्ता टिकेगा? यह जानने का कोई निश्चित तरीका नहीं है कि लाइफ में पार्टनर के साथ चीजें कैसे काम करेंगी, लेकिन कुछ बातें हैं जिन पर ध्यान देना आपको सही साथी की पहचान करने या एक खुशहाल रिश्ता बनाए रखने में मदद कर सकता हैं।
कोई ऐसा व्यक्ति जो ओपन कम्युनिकेटर हो
ओपन कम्युनिकेटर का मतलब है ऐसा व्यक्ति जो खुलकर बात करने को तैयार हो, स्वस्थ रिश्तों में ओपन कम्युनिकेशन मौजूद होना बहुत जरूरी है। ऐसा होने से कोई व्यक्ति अपनी भावनाओं और जरूरतों को आपके साथ साझा कर सकता है। जब आप किसी रिश्ते में बंधते है तब खुलापन होना एक जरूरी हिस्सा है जो आपको एक-दूसरे को जानने और एक-दूसरे को समझने में मदद करता है। यह आपको लाइफ स्ट्रगल्स से आसानी से और अधिक असरदार तरीके से निपटने में भी हेल्प कर सकता है। यदि आप या आपका पार्टनर चुप हैं, तो दूसरा हमेशा सोचता रहेगा या मन-पढ़ने का प्रयास करेगा, जिससे चीजें ओर कठिन होती जाएंगी।
होनेस्टी और ट्रस्ट को महत्व देने वाला
कई सारे कपल थैरेपी रिसर्च बताते हैं कि ईमानदारी यानी ऑनेस्टी रिश्ते का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यह विश्वास बनाने और बनाए रखने में मदद करती है। ट्रस्ट एक अच्छे रिश्ते का फाउंडेशन है: यह सिक्योरिटी बढ़ाता है। इनके बिना, रिलेशनशिप बनाना और vulnarebility दिखाना कठिन होगा। लाइफ स्टाइल से गुज़रना बहुत कठिन होगा और आप वास्तव में कभी भी पूरी तरह से commited महसूस नहीं कर पाएंगे।
कोई जो जिम्मेदारी ले सके
यह जरूरी है कि दोनों पार्टनर एक-दूसरे की भावनाओं को समझ सकें और जिम्मेदारी स्वीकार कर सकें। जब आपका साथी परेशान हो, तो आपको यह समझना चाहिए कि वे ऐसा क्यों महसूस करते हैं और कम से कम इतना जिम्मेदारी होना चाहिए की पार्टनर की प्रोब्लम को सुलझाने में साथ दे सके।
जो प्यार और तारीफ को जाहिर कर सके
अपने पार्टनर को ये बताना या दिखाना कि आप उनसे प्यार करते हैं, स्ट्रॉन्ग कनेक्शन महसूस करने के लिए जरूरी है। अपने पार्टनर को यह दिखने या बताने से कि हम उनके बारे में क्या पसंद करते हैं, कनेक्शन बनाता है और नेगेटिविटी दूर होती है। प्यार को बोलकर एक्सप्रेस करना महत्वपूर्ण है लेकिन यह भी पहचानना जरूरी है कि प्यार को कई अन्य तरीकों से दिखाया जा सकता है। आपको इस बात का पता होना चाहिये कि आपके साथी को किस चीज़ से सबसे अधिक प्यार महसूस होता है और इसे आप अपने पार्टनर के लिए प्यार एक्सप्रेस करने के तरीके में शामिल करें।
कोई ऐसा जिसके साथ आप मौज-मस्ती कर सकें –
साथ में मौज-मस्ती करना रोमांटिक रिश्तों में दोस्ती की नींव है। यह जरूरी नहीं की आप दोनों के शौक एक से हो ,आपकी हॉबीज अलग अलग भी हो सकती हैं – लेकिन फिर भी आपको साथ में मौज-मस्ती करने के तरीके ढूंढने होंगे। साथ हँसने से जुड़ाव बढ़ता है, डेट पर जाना क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए बहुत जरूरी होता हैं और एक साथ नई चीज़ों का एक्सपीरियंस करने से पॉजिटिव अनुभव पैदा होते हैं।
कोई जो अच्छे बुरे समय में साथ हो
हर कोई कठिन समय से गुजरता है लेकिन एक ऐसा पार्टनर जो आपके बुरे समय में साथ हो, उस कठिन समय को आसान बना सकता है। उतना ही इंपोर्टेंट वह व्यक्ति है जो अच्छे समय में भी आपके साथ वहां मौजूद रहे। किसी ऐसे व्यक्ति का होना जो आपकी जीत का जश्न मनाए,अपने पार्टनर को सपोर्ट दिखाने का भी एक तरीका है।
एक जैसे बुनियादी मूल्य हो
हालाँकि अपने पार्टनर की आपको हर बात पर सहमत होने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन यह जरूरी है कि आप एक जैसे बुनियादी मूल्यों को साझा करें। जीवन में जो चीज़ें आपको महत्वपूर्ण लगती हैं, उनका आपके पार्टनर को भी सम्मान करना चाहिए और महत्व देना चाहिए। आपको हर एक बात पर सहमत होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन किसी भी बात की जड़ या मूल्य को कुछ हद तक एक सा होने की आवश्यकता है। कभी-कभी हम जिस पार्टनर को अपने लिए चुनते हैं उसके साथ होना इन मूल्यों को आकार दे सकता है लेकिन आपको किसी और को खुश करने के लिए कुछ छोड़ना नहीं चाहिए स्पेशियली अपनी वैल्यूज।
जो दूसरों से आपके बारे में पॉजिटिव बातें करे
यह जरूरी नहीं की दो लोगों के बीच सबकुछ हमेशा अच्छा ही चलेगा किसी भी रिलेशनशिप में बुरा वक्त आता जरूर हैं और तब यह जरूरी हो जाता हैं की दोनों ही अपने पार्टनर के बारे में करीबी या दोस्तों से कुछ नेगेटिव बात ना करे। किसी न किसी बात के पीछे छुपी पॉजिटिविटी कभी आपके पार्टनर को न समझ आए ये हो सकता है इसलिए ये जरूरिहो जाता हैं की तब पेशेंस बनाए रखे बाहर जाकर किसी से इन बातों को करने के बजाए अपने पार्टनर को समय दे और सही वक्त आने पर बात को समझे, सुलझाएं।
सपोर्ट भी करे और चैलेंज भी
एक अच्छा पार्टनर आपका, आपकी आशाओं और आपके सपनों का सपोर्ट करता है। साथ ही आपको खुद का बैटर वर्जन बनने के लिए चैलेंज भी देता हैं, आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करे। अच्छे पार्टनर के साथ रहने का एक फायदा यह है कि कोई ऐसा व्यक्ति होता है जो आपको जवाबदेह बनाता है साथ ही आपको खुद से जुड़ा रहने में भी मदद करता हैं