1. सुबह जल्दी उठना
हाईली सक्सेसफुल लोग यह जानते हैं कि सुबह जल्दी उठने से उनके पास अपने सारे काम करने के लिए भरपूर टाइम होगा। जल्दी उठने से एक फायदा यह भी है कि आप किसी भी पहले से ही डिसाइड काम के लिए लेट नहीं होते साथी आपको अपने पर्सनल काम खत्म करने का भी पूरा समय मिलता है। दिन भर में सभी को 24 घंटे ही मिलते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह इन घंटे को इस्तेमाल करेंगे।
2. सक्सेसफुल लोग हमेशा मोटिवेट रहते हैं
हाईली सक्सेसफुल लुक सबसे पहले उठकर खुद से मोटिवेट होते हैं वह पर्सनल डेवलपमेंट की किताबें पढ़ते हैं मोटिवेशनल वीडियो देखते हैं कई सारे मोटिवेशनल कोचों को भी सुनते हैं। सक्सेसफुल लोगों को पता होता है कि दिन की शुरुआत अगर वे मोटिवेटेड होकर करेंगे तो पूरा दिन में ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्टिव होकर काम कर सकते हैं। सुबह 10 मिनट ही सही किसी भी तरह का मोटिवेशन अगर आप लेते हैं तो वह आने वाला दिन या कहे आने वाले पूरे सप्ताह में ही आपके लिए एक अलग लेवल की एनर्जी सेट कर देगा आप पॉजिटिव होकर प्रोडक्टिव काम करेंगे।
3. अपनी बॉडी का पूरा ख्याल रखते हैं
सक्सेसफुल लोगों को यह पता होता है कि एक हेल्थी बॉडी में हेल्दी माइंड रहता है और हेल्दी रहने के लिए सबसे जरूरी है कि आपकी बॉडी को हेल्दी खाना मिले। उन्हें यह पता है कि हेल्दी खाना आपको एनर्जी देता है जिससे आपका मन और बॉडी दोनों ही दिन भर के काम के लिए तैयार होते हैं। बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, रिचर्ड ब्रैनसन जो की एक बहुत ही सक्सेसफुल बिजनेसमैन है सुबह फ्रूट सलाद और जई, फल, नट्स, बीज और दूध का मिक्सचर खाते हैं।
4. एक्सरसाइज करना इनकी लाइफस्टाइल का हिस्सा होता है
हाईली सक्सेसफुल लोग एक्टिव रहना पसंद करते हैं और इसलिए एक्सरसाइज करते हैं। उन्हें पता होता है कि अगर दिन भर को ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्टिव बनाना है तो उन्हें एक्टिव रहना बहुत जरूरी है और एक्सरसाइज करना इसके लिए सबसे जरूरी है। एक्सरसाइज से न केवल फिट रहते हैं आपका दिमाग भी एक्टिव होता है साथ ही शरीर को भरपूर ऑक्सीजन मिलती है जो पूरे दिन भर के कामों के लिए आपकी सेल्स को एक्टिवेट तो करता ही है साथ ही आप काम करते वक्त आने वाले आलस भी दूर होता हैं।
5. मेडिटेशन उनकी सुबह का एक सबसे जरूरी हिस्सा होता है
सक्सेसफुल लोग यह जानते हैं कि सुबह उठते ही मन को शांत करना और बॉडी को एक पॉजिटिव एनर्जी देने के लिए मेडिटेशन करना बहुत जरूरी है। यह तो रिसर्च भी प्रूफ कर चुकी है कि मेडिटेशन से फोकस करने में मदद मिलती है नेगेटिव थॉट्स आपसे दूर रहते हैं सेल्फ स्टीम के लिए यह बहुत जरूरी है साथ ही नेगेटिव सिचुएशंस में आपके मन को यह कॉम रखना है। चाहे 5 मिनट या 10 मिनट ही क्यों ना हो मेडिटेशन सक्सेसफुल लोगों के मॉर्निंग हैबिट्स का सबसे जरूरी पार्ट होता है।
6. पूरा दिन प्लान करके चलना
सभी सक्सेसफुल लोग अपने दिनभर की प्लानिंग बनाते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि उनके पास कोई लक्ष्य या aim नहीं है, तो वे अपने आस पास हो रही दूसरी चीजों की तरफ भटकेगे और काम से दूर हो जायेंगे।हर सुबह आप क्या हासिल करना चाहते हैं, इसकी प्लानिंग करना बहुत जरूरी है, ताकि आप जरूरी टास्क पर फोकस कर पाए जो की आपकी सक्सेस के लिए जरूरी है। अगर पहले से पता होगा कि अब क्या करना हैं तो सोचने में टाइम वेस्ट नहीं करना होगा साथ ही किसी दूसरी जगह फोकस जाने से भी आप बच जाएंगे।
7. Gratitude और visualisation को प्रैक्टिस करना
सक्सेसफुल लोग दिन भर की दौड़ भाग का हिस्सा बनने से पहले gratitude or visualisation की प्रैक्टिक्स्ट जरूर करते हैं। Gratitude प्रैक्टिस का मतलब हैं कि आपके पास है उसको लेकर एहसानमंद होना उसे अप्रिशिएट करना और उसके लिए थैंकफूल होना। विजुअलाइजेशन का मतलब यह होता है कि आप जिस तरह की सक्सेस जिस तरह की लाइफ चाहते हैं उसे इमेजिन करें। ऐसा करना आपको जो आपके पास जो कुछ पहले से है उससे सेटिस्फाई रहना सिखाएगा और साथ ही फ्यूचर के लिए पॉजिटिव एटिट्यू बनाए रखने में हेल्प करेगा, जिससे आप जो कुछ भी पाना चाहते हैं उसके लिए हार्डवर्क करने के लिए मोटिवेट होंगे। इस तरह का पॉजिटिव एटीट्यूड आपको जायदा होपफुल बनाता हैं साथ ही आपके माइंड को सक्सेस एटीट्यूड के साथ चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करता हैं।